उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में गोली लगने से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में गोली लगने से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में गोली लगने से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
Modified Date: August 9, 2024 / 07:41 pm IST
Published Date: August 9, 2024 7:41 pm IST

प्रतापगढ़, नौ अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में अज्ञात बदमाशों की गोली लगने से घायल हुए एक ईंट-भट्ठे के मालिक की शुक्रवार को प्रयागराज के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने शुक्रवार को बताया कि जेठवारा थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव के रहने वाले मोनू सिंह (35) का रामगंज गांव में एक ईट भट्ठा है।

उन्होंने बताया कि मोनू चार और पांच अगस्त की दरमियानी रात भट्ठे पर स्थित कमरे के बरामदे में बैठा था कि तभी अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और उन्हें गोली मारकर फरार हो गए।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि गोली की आवा पर लोग पहुंचे और पुलिस को सूचित कर गंभीर रूप से घायल मोनू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों नें प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें प्रयागराज स्थित एसआरएन हॉस्पिटल स्थानांतरित कर दिया।

उन्होंने बताया कि मोनू की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में