बदमाशों की दबंगई: घर में घुसकर मारी गोली, एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

घर में घुसकर व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

बदमाशों की दबंगई: घर में घुसकर मारी गोली, एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: October 25, 2022 10:09 pm IST

हापुड़, 25 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में सोमवार आधी रात को दो युवकों ने एक घर में घुसकर एक व्यक्ति की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जो गांव का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार बाबूगढ़ के गांव कंकोड़ी निवासी अर्जुन (24) सोमवार को दीपावली मनाकर अपने घर में सो गया था। पुलिस के अनुसार आधी रात को दो युवक घर में घुस आए, उन्होंने अर्जुन की गोली मारकर हत्या की और फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों द्वारा गांव के ही दो युवकों सौरभ व सूखा के विरूद्ध हत्या की तहरीर दी गई।

 ⁠

अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी सूखा को गिरफ्तार कर लिया।

भाषा सं जफर अमित

अमित


लेखक के बारे में