उत्तर प्रदेश के हापुड़ में फावड़े से वार कर पत्नी को मार डाला

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में फावड़े से वार कर पत्नी को मार डाला

  •  
  • Publish Date - May 19, 2024 / 04:19 PM IST,
    Updated On - May 19, 2024 / 04:19 PM IST

हापुड़ (उप्र) 19 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र में कथित तौर पर शराब के नशे में धुत एक युवक ने फावड़े से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पिलखुवा के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार अनवरपुर निवासी महेश शनिवार देर रात शराब पीकर घर आया और कमरे में सो रही अपनी पत्नी शीतल (25) पर फावड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी।

उसने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि दंपति का सात माह का बच्चा भी है जो गुलावठी में अपनी बुआ के पास रहता है।

थाना प्रभारी ने बताया कि महेश को गिरफ्तार कर लिया है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी