पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा युवक

पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा युवक

पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा युवक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: June 27, 2022 5:20 pm IST

मेरठ (उत्तर प्रदेश), 27 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ नगर के मोहनपुरी इलाके में सोमवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधीक्षक (नगर) विनीत भटनागर ने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित मोहनपुरी इलाके के निवासी अजित नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी सीमा (32) की गला दबाकर हत्या कर दी और थाने पहुंचकर समर्पण कर दिया।

भटनागर ने बताया कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की जांच की जा रही है। अजीत की सीमा से शादी करीब 10 साल पहले हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं।

भाषा सं. सलीम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में