सहारनपुर में मधुमक्खियों के हमले में युवक की मौत

सहारनपुर में मधुमक्खियों के हमले में युवक की मौत

  •  
  • Publish Date - December 5, 2024 / 02:11 PM IST,
    Updated On - December 5, 2024 / 02:11 PM IST

सहारनपुर (उप्र), पांच दिसंबर (भाषा) सहारनपुर जिले में शहद बेचने का काम करने वाले एक युवक पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने बताया कि थाना फतेहपुर अंतर्गत मुजफ्फराबाद निवासी सोनू (40) बुधवार शाम घूमने के लिए निकला था और जैसे ही वह पानी की टंकी के नीचे पहुंचा, टंकी पर बने छत्ते से निकलकर मधुमक्खियों ने उस पर हमला कर दिया।

घटना के बाद ग्रामीणों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

भाषा सं राजेंद्र शोभना

शोभना