देनदारी से बचने के लिए व्यक्ति की हत्या, शव को खेत में गाड़ा

देनदारी से बचने के लिए व्यक्ति की हत्या, शव को खेत में गाड़ा

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 10:30 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 10:30 PM IST

बिजनौर (उप्र), नौ जनवरी (भाषा) कर्ज में लिए 60,000 रुपये की अदायगी से बचने के लिए एक व्यक्ति ने दो दोस्तों के साथ मिलकर ऋणदाता की कथित रूप से हत्या कर दी और शव को एक खेत में गाड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) धर्म सिंह मार्छाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि शेरकोट थानाक्षेत्र के नूरपुर छीपरी गांव के प्रमोद (30) की आठ जनवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उसके भाई तेजेन्द्र ने पुलिस से कहा था कि प्रमोद सात जनवरी को मोटरसाइकिल से धामपुर गया था मगर वापस नहीं आया।

मार्छाल ने बताया कि संदेह के आधार पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को विपिन, जयवीर और थान सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो विपिन ने बताया कि उसने प्रमोद से 60,000 रूपये उधार लिए थे जिसे वापस करने का प्रमोद दबाव बना रहा था।

पुलिस के अनुसार विपिन ने बताया कि कर्ज की अदायगी से बचने के लिए वह, जयवीर और थान सिंह, प्रमोद को सात जनवरी को धामपुर से कार से ले जाकर शराब पिलाई और स्योहारा मार्ग पर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी एवं शव जिला मुरादाबाद के छजलैट थानाक्षेत्र के ईस्माइलपुर गांव में थान सिंह के खेत में दबा दिया।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर प्रमोद का शव और घटना में प्रयुक्त रस्सी, कार और फावड़ा बरामद कर लिया है।

भाषा सं राजेंद्र

राजकुमार

राजकुमार