पीलीभीत में पकड़ा गया आदमखोर बाघ, दूसरे ने किया किसान पर हमला

पीलीभीत में पकड़ा गया आदमखोर बाघ, दूसरे ने किया किसान पर हमला

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 05:26 PM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 05:26 PM IST

पीलीभीत, 23 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व जंगल से सटे गांवों में कई किसानों की मौत का कारण बने आदमखोर बाघ को वन विभाग की टीम ने सोमवार तड़के माला रेंज में पकड़ लिया।

हालांकि दूसरी ओर एक अन्य बाघ ने खेत में काम कर रहे एक किसान पर हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उप निदेशक मनीष सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम को सोमवार तड़के माला रेंज में बाघ की मौजूदगी की खबर मिली थी। टीम ने सुबह करीब पांच बजे बाघ को ‘ट्रैंकुलाइज’ करके पिंजड़े में कैद कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि वन विभाग के अनुसार पकड़ा गया बाघ माला रेंज के जंगल से बाहर आकर बांसखेड़ा और रानीगंज गांवों में किसानों पर हमला कर रहा था। इसके हमले में तीन किसानों की मौत हो गयी थी तथा कई अन्य घायल हुए थे।

सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्णय के आधार पर यह तय किया जाएगा कि बाघ को जंगल में वापस छोड़ा जाएगा या किसी चिड़ियाघर भेजा जाएगा।

इस बीच, सोमवार को ही माधोटांडा थाना क्षेत्र के शारदा सागर बांध के पास जंगल से बाहर निकले एक बाघ ने खेत में काम कर रहे किसान सुजीत राय पर हमला कर उसे घायल कर दिया। उसे गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं. सलीम नरेश

नरेश