पत्नी की खुदकुशी के बाद पति ट्रेन के आगे कूदा, मौत

पत्नी की खुदकुशी के बाद पति ट्रेन के आगे कूदा, मौत

  •  
  • Publish Date - February 14, 2025 / 02:51 PM IST,
    Updated On - February 14, 2025 / 02:51 PM IST

बिजनौर (उप्र), 14 फरवरी (भाषा) शादी में जाने को लेकर हुए विवाद के बाद पति के नशे में धुत होने से क्षुब्ध पत्नी ने कथित तौर पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बाद पत्नी की मौत से आहत पति ने भी कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि यहां एक दंपति ने कथित तौर पर शादी में शामिल होने को लेकर हुए विवाद के बाद अपनी जान दे दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राम अर्ज ने बताया कि ककराला गांव के रोहित (26) को परिवार के साथ शादी में जाना था।

अर्ज ने बताया कि रोहित की पत्नी पार्वती (24) उसे तैयार होने के लिए कह रही थी, लेकिन रोहित बाहर चला गया और नशे में धुत होकर लौटा। उन्होंने कहा कि पति के व्यवहार से व्यथित होकर पार्वती ने छत की कुंडी के सहारे लगाए गए फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

एएसपी ने बताया कि रोहित को जब अपनी पत्नी की मौत की खबर मिली तो उसने भी मिर्जापुर बेला रेलवे फाटक के पास ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

एएसपी ने बताया कि घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है।

भाषा सं जफर नेत्रपाल संतोष

संतोष