इटावा (उप्र), 12 जनवरी (भाषा) इटावा-आगरा रेल लाइन पर घने कोहरे के बीच पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
सिविल लाइन थाने के प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सारंगपुरा निवासी राजकुमार यादव (45) के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि राजकुमार शनिवार रात घने कोहरे के बीच पटरी पार कर रहा था और वह एक ट्रेन की चपेट में आ गया। सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
भाषा सं आनन्द शोभना
शोभना