ट्रेन की चपेट में आये युवक की मौत

ट्रेन की चपेट में आये युवक की मौत

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 09:09 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 09:09 PM IST

अमेठी (उप्र), 21 जनवरी (भाषा) अमेठी जिले के रामगंज क्षेत्र में छिद्दा गांव के पास मंगलवार शाम रेल पटरी पर बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहे ‘इयरफ़ोन’ लगाये एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने यहां बताया कि अमेठी जिले के छिद्दा गांव का निवासी रवि वर्मा (22) अयोध्या-प्रयागराज रेल की पटरी पर बैठकर ‘ईयरफोन’ लगाये मोबाइल पर गेम खेल रहा था। तभी वह अयोध्या से प्रयागराज जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया।

पुलिस ने बताया कि रवि की मौके पर ही मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं सलीम राजकुमार

राजकुमार