मुजफ्फरनगर में वैवाहिक विवाद में व्यक्ति ने आत्महत्या की

मुजफ्फरनगर में वैवाहिक विवाद में व्यक्ति ने आत्महत्या की

मुजफ्फरनगर में वैवाहिक विवाद में व्यक्ति ने आत्महत्या की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: September 23, 2021 7:56 pm IST

मुजफ्फरनगर, 23 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पत्नी के साथ विवाद में 36 वर्षीय एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर खुद को गोली मारकर जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि किटास गांव निवासी पीड़ित राम कुमार के भाई साहब सिंह ने थाने में दी शिकायत में आरोप लगाया कि कुमार को उसके ससुराल वाले परेशान कर रहे थे।

रतनपुरी थाने के एसएचओ संतोष कुमार सिंह ने कहा कि एक कथित सुसाइड नोट मिला है जिसमें कुमार ने अपने ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि कुमार की शादी वंदना से हुई थी, जो पिछले तीन महीने से खतौली में अपने माता-पिता के साथ रह रही है।

पुलिस ने बताया कि पांच लोगों वंदना, उसके पिता अनिल कुमार, मां बालेश और दो अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा

जोहेब पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में