मुजफ्फरनगर (उप्र), 20 जनवरी (भाषा ) मुजफ्फर नगर जिले के जानसठ क्षेत्र में सोमवार को नाली के विवाद को लेकर 55 वर्षीय एक व्यक्ति की तीन लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने मृतक के बेटे अंकुर द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि जानसठ थाना क्षेत्र के तिसंग गांव में सतेंद्र, उसके बेटे कपिल और बेटी सिद्धि ने घर के बाहर से गुजरने वाली नाली के विवाद को लेकर राजकुमार सैनी (55) पर लाठी और लोहे की छड़ से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में सैनी की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि इस मामले में सतेंद्र, कपिल और सिद्धि के खिलाफ हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी फिलहाल फरार हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी यतेंद्र सिंह नागर ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश का अभियान चलाया जा रहा है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं सलीम
संतोष
संतोष