शाहजहांपुर (उप्र), 15 नवंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले में माता-पिता की डांट फटकार से आहत होकर एक युवक ने इंस्टाग्राम पर जहरीली गोलियां खाने का वीडियो पोस्ट किया लेकिन ‘‘मेटा’’ द्वारा आत्महत्या का अलर्ट मिलने के बाद पुलिस ने उसे बचा लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश एस ने शुक्रवार को बताया कि थाना कटरा अंतर्गत भुडिया गांव में रहने वाले हिमांशु गंगवार (24) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसने कहा कि ‘‘हे भगवान हमें अपने पास बुला लो मुझे कब मौत आएगी।’’
उन्होंने बताया कि युवक के हाथ में छह जहरीली गोलियां थीं जिन्हें उसने खा लिया था। वीडियो अपलोड होने के बाद मेटा ने प्रदेश के पुलिस मुख्यालय में वीडियो तथा लोकेशन भेजी।
एसपी ने बताया कि इसके बाद शाहजहांपुर पुलिस को बृहस्पतिवार रात में 11 बजे अवगत कराया गया। थाना कटरा से भुडिया गांव की दूरी नौ किलोमीटर थी और गूगल वहां पहुंचने का समय 16 मिनट बता रहा था, लेकिन पुलिस कर्मियों ने 12 मिनट में ही घटना स्थल पर पहुंचकर आत्महत्या करने वाले युवक को बेसुध अवस्था में लाकर अस्पताल में भर्ती कर दिया।
राजेश एस ने बताया कि हिमांशु ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि माता-पिता द्वारा कामकाज को लेकर उसे डांट फटकार लगाई गई थी जिसके चलते उसने जहरीली गोली खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था।
एसपी ने बताया कि मेटा द्वारा अलर्ट मिलने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और बिना समय गवाए हिमांशु को अस्पताल में भर्ती कर दिया। अस्पताल ने शुक्रवार को युवक को छुट्टी दे दी है और वह स्वस्थ है।
भाषा सं आनन्द आशीष
आशीष