लखनऊ, सात अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा परिसर के बाहर सोमवार को 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने शरीर में आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसे 50 प्रतिशत जली अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मध्य लखनऊ की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रवीना त्यागी ने बताया कि आत्मदाह की कोशिश करने वाले व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय मुन्ना विश्वकर्मा के रूप में हुई है।
त्यागी ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया, ‘‘उसने खुद को आग लगाने से पहले अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाला था। आत्मदाह विरोधी दस्ते के समय पर हस्तक्षेप से स्थिति को नियंत्रित करने में मदद मिली और आग बुझा दी गई।’
उन्होंने बताया, ‘विश्वकर्मा को 50 प्रतिशत जली स्थिति में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।’ अधिकारी ने कहा कि घटना के पीछे का कारण अब भी अज्ञात है और इसकी जांच की जा रही है।
डीसीपी त्यागी ने कहा कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विश्वकर्मा यहां एक टेंट हाउस में काम करता है, और उसका रंजीत चक्रवर्ती नामक एक व्यक्ति के साथ पैसों से जुड़ा विवाद था।
अधिकारी ने बताया, ‘विवाद के कारण ही उसने (खुद को जलाने का) यह कदम उठाया है। आरोपी (चक्रवर्ती) को स्थानीय आलमबाग पुलिस थाने के अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है।”
इससे पहले सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने पीलीभीत से दो महिलाओं सहित पांच लोगों के एक समूह द्वारा विधान भवन के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश को विफल कर दिया था।
भाषा किशोर आनन्द रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एक ही घर की पांच महिलाओं की हत्या मामले में…
5 hours agoRojgar Mission In UP : युवाओं को बड़ी सौगात देने…
6 hours agoआगरा के युवक ने लखनऊ के होटल में चार बहनों,…
7 hours ago