‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे वाली पोस्ट करने का आरोपी युवक गिरफ्तार

'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे वाली पोस्ट करने का आरोपी युवक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 17, 2025 / 10:18 PM IST,
    Updated On - January 17, 2025 / 10:18 PM IST

बरेली (उप्र), 17 जनवरी (भाषा) बरेली जिले के नवाबगंज क्षेत्र में पुलिस ने सोशल मीडिया पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे वाली पोस्ट डालकर ‘भावनाएं आहत’ करने के आरोपी एक युवक को गिरफ्तार किया है।।

प्रभारी निरीक्षक राज कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इमरान नामक 25 वर्षीय युवक ने ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट से ‘पाकिस्तान जिन्दाबाद’ के नारे की पोस्ट वायरल की जा रही है, जिससे आम लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं।

उन्होंने बताया कि पोस्ट की जांच की गयी तो नवाबगंज थाना क्षेत्र के सिजौलिया के निवासी इमरान का नाम सामने आया।

शर्मा ने बताया कि इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं. सलीम

जोहेब

जोहेब