बांदा (उप्र), सात नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नरैनी पुलिस ने कुछ दिन पूर्व पड़मई गांव में हुई एक महिला की हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बांदा जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बृहस्पतिवार को बताया कि तीन नवंबर की सुबह पड़मई गांव में आशा उर्फ गुड़िया कुशवाहा (30) का शव एक पशु बाड़े से पुलिस ने बरामद किया था। इस सिलसिले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू की गई थी।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को मृतका के रिश्ते के देवर सुनील उर्फ बुक्का कुशवाहा (23) पर शक हुआ और पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसे हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने महिला की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया।
शिवराज ने बताया इसके बाद सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एएसपी के मुताबिक, पूछताछ में सुनील ने बताया कि महिला अक्सर लोगों के सामने उसका मजाक उड़ाया करती थी और इस वजह से उसने दो नवंबर की रात को सोते समय डंडे और ईंट से आशा के सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और शव घसीट कर पशु बाड़े में छुपा दिया।
भाषा सं जफर नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उत्तर प्रदेश में चरित्र पर संदेह होने पर पति ने…
2 hours agoउप्र : पांच साल की मासूम से दुष्कर्म के दोषी…
3 hours ago