चार्टर्ड एकाउंटेंट से 1.5 करोड़ रुपये हड़पने का एक आरोपी गिरफ्तार |

चार्टर्ड एकाउंटेंट से 1.5 करोड़ रुपये हड़पने का एक आरोपी गिरफ्तार

चार्टर्ड एकाउंटेंट से 1.5 करोड़ रुपये हड़पने का एक आरोपी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2025 / 11:32 PM IST
,
Published Date: March 24, 2025 11:32 pm IST

भदोही (उप्र), 24 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही में एक चार्टर्ड एकाउंटेंट से धोखाधड़ी कर 1.5 करोड़ रुपये हड़पने के पांच आरोपियों में से एक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र निवासी और पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) आनंद दुबे के रिश्तेदार मनोज दुबे के माध्यम से पंकज, आशीष, मनीष और सचिन चार्टर्ड एकाउंटेंट से मुलाकात की थी।

मनोज दुबे समेत इन पांचों ने एक षड्यंत्र के तहत भदोही में क्रशर मशीन और टोल बूथ का व्यवसाय करने के लिए आनंद दुबे से 1.5 करोड़ रुपये यह कहते हुए अपने खाते में डलवाए थे कि उनका पैसा जल्द वापस मिल जाएगा।

उन्होंने बताया कि कई बार पैसा मांगने पर इन लोगों ने धमकी देते हुए पैसा देने से इंकार कर दिया जिसके बाद आनंद दुबे ने ज्ञानपुर थाने में मनीष, आशीष, मनोज, पंकज और सचिन के खिलाफ नौ जुलाई, 2024 को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया इस मामले की विवेचना की बाद सभी की तलाश की जा रही थी। सोमवार को गोपीगंज थाना के अमवा फ्लाईओवर से मनीष शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि अन्य चार की तलाश जारी है।

भाषा सं राजेंद्र आशीष रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)