मुहर्रम के जुलूस में तलवार लहराने का आरोपी गिरफ्तार

मुहर्रम के जुलूस में तलवार लहराने का आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 21, 2024 / 08:27 PM IST,
    Updated On - July 21, 2024 / 08:27 PM IST

बहराइच 21 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के फखरपुर क्षेत्र में मुहर्रम के जुलूस में तलवार लहराने के आरोपी एक व्यक्ति को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानन्द प्रसाद कुशवाहा ने संवाददाताओं को बताया कि 17 जुलाई को गजाधरपुर में मुहर्रम के जुलूस में तलवार लहराते हुए कुछ अज्ञात व्यक्तियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था तथा वीडियो का संज्ञान लेकर फखरपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने एक अभियुक्त अबू तालिब को गिरफ्तार किया था तथा विवेचना के दौरान दूसरे अभियुक्त गजाधरपुर निवासी सिरताज को रविवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया।

मुहर्रम के दिन ताजिया के जुलूस में बवाल करने, साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने व सरेआम तलवार लहराने के मामलों में पुलिस ने पयागपुर, नानपारा व फखरपुर थानों में 60 से अधिक लोगों के खिलाफ तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए थे। इन मामलों में पुलिस ने शुक्रवार को 15 लोगों को गिरफ्तार किया था।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान