Dog ke sath harkat: शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक युवक द्वारा दो कुत्तों को लाठी से पीट-पीटकर अधमरा करने का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस. आनंद ने शुक्रवार को बताया कि सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक युवक लाठी से दो कुत्तों को बुरी तरह पीटते दिखा। उन्होंने बताया कि इसके बाद वीडियो का संज्ञान लेते हुए पहचान की गई तो यह घटना थाना सदर बाजार के जलाल नगर की पायी गयी और युवक की भी पहचान हो गई।
Dog ke sath harkat: उन्होंने बताया कि इसके बाद श्रीस नामक व्यक्ति ने मामले की तहरीर दी जिस पर थाना सदर बाजार में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आनंद ने बताया कि पुलिस ने धारा (11) पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत आरोपी अजीम खान (19) को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें- किफायती दामों में Oppo लाया धांसू फोन, आकर्षक डिजाइन के साथ मिल रहे ये खास फीचर्स, यहां देखें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल, बदले गए इन जिलों के SP, आदेश हुआ जारी
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: