उन्नाव (उप्र) 10 नवंबर (भाषा) उन्नाव जिले के हसनगंज थाना कोतवाली इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक कार ने सड़क पर खड़े ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति और उसके दो पुत्रों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह मटियारी गांव के करीब यह दुर्घटना हुई।
हसनगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि गाजियाबाद से बिहार के गया जा रही गाड़ी ने सुबह करीब साढ़े सात बजे सड़क पर खड़े ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार गाजियाबाद निवासी संजय कुमार सिंह (55), उनके पुत्र गौरव कुमार (35) और सौरभ कुमार (30) गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के कर्मियों ने तीनों को तत्काल एम्बुलेंस से लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
एसएचओ ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)