लखनऊ : Building Collapse News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक बड़ी इमारत गिर गई है। इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। वहीं इस घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ राहत बचाओ कार्य शुरू कर दिया है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भवन हादसे का संज्ञान लिया है, एनडीआरएफ की अग्रिम टीम मौके पर है और एनडीआरएफ की पूरी टीम और एसडीआरएफ की दो टीमें पहुंच रही हैं। स्थानीय अधिकारी भी मौके पर हैं और समन्वय कर रहे हैं।
इस हादसे में एक ट्रक भी चपेट में आया है और बिल्डिंग के मलबे में ट्रक भी दब गया है। इस हादसे के बाद रेस्क्यू कर रही टीम ने अब तक 13 लोगों को बिल्डिंग से निकाल लिया है।
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एक इमारत ढह गई। कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/vwVITwigOI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
अगरबत्ती की चिंगारी से लगी आग, दो सगे भाइयों की…
2 hours agoलखनऊ में बैंक में चोरी के तीन आरोपी पुलिस से…
2 hours ago