Kannauj Railway Station Accident: कन्नौज रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिरा, कई मजदूर दबे

Kannauj Railway Station Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर अचानक से भरभराकर गिर गया।

  •  
  • Publish Date - January 11, 2025 / 04:00 PM IST,
    Updated On - January 11, 2025 / 04:00 PM IST

कन्नौज : Kannauj Railway Station Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार दोपहर एक भीषण हादसा हो गया। यहां रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर अचानक से भरभराकर गिर गया। इस दौरान बिल्डिंग में काम कर रहे करीब 20 मजदूर मलबे में दब गए। इस हादसे के बाद स्टेशन में हड़कंप मच गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके की ओर रवाना हो गए राहत-बचाव के निर्देश दिए गए। आनन-फानन में राहत-बचाव की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया।

टीम ने अब तक छह मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बाकी मजदूरों का रेस्क्यू जारी है। अधिकारियों के मुताबिक अभी राहत-बचाव कार्य जारी है, जल्द ही अन्य मजदूरों को भी मलबे से बाहर निकाल लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir 1st Anniversary: प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ में भगवान राम तरह सजी बच्ची, बनी आकर्षण का केंद्र, वायरल हुआ वीडियो 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp