कन्नौज : Kannauj Railway Station Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार दोपहर एक भीषण हादसा हो गया। यहां रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर अचानक से भरभराकर गिर गया। इस दौरान बिल्डिंग में काम कर रहे करीब 20 मजदूर मलबे में दब गए। इस हादसे के बाद स्टेशन में हड़कंप मच गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके की ओर रवाना हो गए राहत-बचाव के निर्देश दिए गए। आनन-फानन में राहत-बचाव की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया।
टीम ने अब तक छह मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बाकी मजदूरों का रेस्क्यू जारी है। अधिकारियों के मुताबिक अभी राहत-बचाव कार्य जारी है, जल्द ही अन्य मजदूरों को भी मलबे से बाहर निकाल लिया जाएगा।
▶️कन्नौज रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा
▶️अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहा काम भ्रष्टाचार की चढ़ा भेंट
▶️निर्माणाधीन आधा लेंटर भरभरा कर गिरा
▶️मलबे में कई मजदूर दबे, कई को घायल अवस्था में निकाल कर भेजवाया गया अस्पताल
▶️करोड़ों की लागत से स्टेशन का हो रहा था विकास
▶️पूरे स्टेशन… pic.twitter.com/ho2XXPXclA— IBC24 News (@IBC24News) January 11, 2025
UP Crime News: घर में इस हालत में मिली दादी…
33 mins ago