UP Accident News: खड़ी ट्रक से टकराई SUV.. मौके पर ही 4 सवारों की दर्दनाक मौत, शुरू हुई हादसे की जाँच | UP Mainpuri Accident News

UP Accident News: खड़ी ट्रक से टकराई SUV.. मौके पर ही 4 सवारों की दर्दनाक मौत, शुरू हुई हादसे की जाँच

Edited By :  
Modified Date: February 25, 2024 / 12:31 PM IST
,
Published Date: February 25, 2024 12:31 pm IST

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के लिए बीते दो दिन सड़क हादसों के नाम रहे। कल जहां एटा के कासगंज में हुए एक ह्रदय विदारक सड़क दुर्घटना में एक साथ 24 लोगों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई तो वही आज मैनपुरी हाइवे में हुए हादसे में चार युवकों ने जान गँवा दी।

ACB-EOW Raid In Chhattisgarh: शराब ठिकानों में छापेमारी पर सरकार का बयान.. “सबूत के आधार पर कार्रवाई करती है ED-EOW”..

जानकारी के मुताबिक मैनपुरी में एक तेज रफ्तार एसयूवी हाइवे किनार खड़े एक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में एसयूवी में सवार चारों युवको की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात की बताया जा रही हैं। आज पुलिस ने सभी के शवों को बरामद कर अस्पताल के लिए रवाना कर दिया हैं। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी हैं।

 
Flowers