जीत कुमार, मैनपुरी। UP Police Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश में आज यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है। ये परीक्षा दो दिन यानि 17 और 18 फरवरी को अलग-अलग पालियों में आयोजित की जा रही है। इसी बीच मैनपुरी के ब्लमिंग बर्डस स्कूल में परीक्षा केंद्र से एक खबर सामने आई जहां मुन्नाभाई पकड़ा गया।
बताया जा रहा है, कि बायोमेट्रिक मैच न होने पर मुन्नाभाई पकड़ा गया। वहीं, जानकारी मिली है, कि ये शख्स अंशुल कुमार के स्थान पर बिहार के पटना से मैनपुरी आकर परीक्षा दे रहा था। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके से मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया है। बता दें कि मुन्नाभाई को शहर कोतवाली क्षेत्र के करहल रोड से पकड़ा गया है।
वहीं, बिजनौर में भी पुलिस ने परीक्षा केंद्र से एक सॉल्वर को गिरफ्तार किया है। सॉल्वर का नाम अभिनव कुमार बताया जा रहा है, जो बिहार का रहने वाला है। मुखबिर की सूचना पर रूट्स स्कूल परीक्षा केंद्र से अभिनव को गिरफ्तार किए जाने की जामकारी मिली है। बताया जा रहा है, कि सॉल्वर गोरखपुर में रेलवे में नौकरी करता है और वह शिवालाकला के आशीष कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था। थाना कोतवाली शहर के नूरपुर रोड स्कूल का मामला बताया जा रहा है।
Follow us on your favorite platform: