एनआईटी-हमीरपुर में पढ़ने वाले छात्र की मौत के मामले में मुख्य आरोपी पंजाब से गिरफ्तार

एनआईटी-हमीरपुर में पढ़ने वाले छात्र की मौत के मामले में मुख्य आरोपी पंजाब से गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 14, 2024 / 06:18 PM IST,
    Updated On - September 14, 2024 / 06:18 PM IST

हमीरपुर, 14 सितंबर (भाषा) हमीरपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में पिछले वर्ष कथित तौर पर मादक पदार्थों के जरूरत से ज्यादा सेवन से जान गंवाने वाले एम.टेक प्रथम वर्ष के छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी कुलविंदर को शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया गया।

कुलविंदर वांछित था और उसपर कई थानों में स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि कुलविंदर के राज्य भर के मादक पदार्थ तस्करों से संपर्क थे और उसका लाखों रुपये का वित्तीय लेन-देन था।

पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला है कि मृतक छात्र ने उससे मादक पदार्थ खरीदा था।

आरोपी, ऊना में नशा मुक्ति केंद्र से भी जुड़ा था, जहां से वह मादक पदार्थ का धंधा करता था।

इस केंद्र का मालिक भी पंजाब का ही है, जिसे पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के राज्य के कई हिस्सों में फैले मादक पदार्थ तस्करों के साथ संबंध होने का खुलासा हुआ है।

आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 17 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

इस बीच, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके कारोबार और हमीरपुर के लोगों के संपर्क में आने के बारे में जानकारी जुटा रही है।

पुलिस ने इससे पहले छात्र की मौत और मादक पदार्थ की बरामदगी के सिलसिले में जालंधर से दो आरोपियों, मादक पदार्थ तस्कर, एनआईटी के छात्रों, बीएड के एक छात्र और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

एनआईटी अधिकारियों ने संस्थान से प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद होने के बाद 24 विद्यार्थियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की थी।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

माधव