धर्मेन्द्र कुमार, महोबा। Gulabi Gang Winter Annual Conference: महिलाओं का विश्व विख्यात संगठन गुलाबी गैंग ने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी शीतकालीन उत्सव मनाते हुए ठंड से निजात दिलाने के लिए गैंग की 1000 गरीब महिलाओं को कंबल वितरित किए गए। गैंग की बुंदेलखंड कमांडर के हाथों गर्म कंबल पाकर गैंग की महिलाओं के चेहरे खिल उठे। यही नहीं महिलाओं के हक और न्याय की आवाज उठाने वाले पत्रकारों को भी मंच से इस दौरान सम्मानित किया गया है। आयोजित कार्यक्रम से पहले गैंग की महिलाओं ने शहर में जुलूस निकालकर नारेबाजी भी की और महिलाओ के हक और अधिकार को लेकर लोगों को जागरूक भी किया है।
देश नहीं बल्कि विदेशों में चर्चित महिला संगठन गुलाबी गैंग द्वारा बुंदेलखंड के महोबा में पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी शीतकालीन वार्षिक सम्मेलन करते हुए ठंड से निजात देने के लिए कंबल वितरित कार्यक्रम आयोजित किया गया। संगठन की एक हजार महिलाओं को ठण्ड से निजात दिलाने के लिए बुंदेलखंड कमांडर फरीदा बेगम ने कंबल वितरित किए हैं। महोबा शहर के उदल चौक से गुलाबी गैंग की महिलाएं अपनी कमांडर फरीदा बेगम के नेतृत्व में शहर में पैदल मार्च निकालकर लोगों को जागरूक करने का भी काम किया। महिला अपराध रोकने और बेटियों को समान हक देने की अपील भी गुलाबी गैंग ने की है।
इसके बाद शहर के अंबेडकर पार्क में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करते हुए गुलाबी गैंग की कमांडर ने मानवता धर्म निभाते हुए गैंग में शामिल एक हजार महिलाओं को ठंड से निजात दिलाने के लिए कंबल बांटे। कम्बल पाकर गैंग की महिलाओं के चेहरे खिल उठे। ग्रामीण अंचलों से आई महिलाएं अपनी कमांडर से उपहार स्वरुप कम्बल पाकर धन्यवाद देती दिखीं। गैंग की बबली और सुधा बताती हैं, कि गुलाबी गैंग की कमांडर हमारे जन सरोकार हक न्याय के लिए हमेशा लड़ती है, यही नहीं जब कभी भी हमारे साथ अन्याय होता है तो शासन प्रशासन तक से जूझ जाती है। उनकी ये दिलेरी और अपनत्व हम सब में ऊर्जा का काम करता है, जिसके बदौलत हम अपने न्याय की लड़ाई लड़ने में न तो डरते है और न ही पीछे हटते हैं।
वर्ष में एक बार वार्षिक सम्मेलन कर जो सम्मान दिया जाता है उससे हम सभी प्रसन्न रहते हैं। यही नहीं कार्यक्रम में महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए अपनी अखबारों में काम करने वाले पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया है। संयुक्त मीडिया के बुंदेलखंड प्रभारी इरफान पठान, जिला अध्यक्ष भगवानदीन यादव और संगठन के संरक्षक एच के पोद्दार सहित जनपद के वरिष्ठ पत्रकारों को गुलाबी गैंग ने सम्मानित किया। इस मौके पर गैंग की बुंदेलखंड कमांडर फरीदा बेगम बताती हैं कि वह साल भर अपने खर्चों में कटौती कर पैसा इकट्ठा करती हैं और हर वर्ष एक कार्यक्रम कर गरीब महिलाओं को कम्बल देकर संदेश देने की कोशिश की गई।
यह कम्बल वितरण कोई दान नहीं है बल्कि शीतकालीन वार्षिक उत्सव मानकर गैंग की सदस्यों को उनकी तरफ से उपहार है। इस कड़ाके की ठंड में वार्षिक सम्मलेन कर सभी को कम्बल दिए गए है। आज आयोजित कार्यक्रम में गैंग की ही गरीब एक हजार महिलाओं को कम्बल दिए गए है। उन्होंने कहा कि गुलाबी गैंग एक संगठन नहीं बल्कि परिवार है जो हर सुख दुःख में एक दूसरे के काम आता है। महिलाओं के हक, अधिकार और न्याय के लिए संगठन आगे भी सड़को पर उतरकर आंदोलन करता रहेगा। इस कार्यक्रम में महिलाओं के न्याय की खबरों को प्रमुखता से उठाने वाले पत्रकारों के भी गुलाबी गैंग ने मंच से सम्मानित किया है।