महंत नृत्य गोपाल दास की तबियत स्थिर और संतोष जनक

महंत नृत्य गोपाल दास की तबियत स्थिर और संतोष जनक

महंत नृत्य गोपाल दास की तबियत स्थिर और संतोष जनक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: April 27, 2022 9:59 pm IST

लखनऊ, 27 अप्रैल (भाषा) राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास की तबीयत स्थिर और संतोष जनक है । अस्पताल ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।

अयोध्या निवासी 83 वर्षीय दास को गुर्दे की पुरानी बीमारी है और उन्हें मूत्र संक्रमण और कमजोरी के बाद रविवार को अयोध्या से यहां मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मेदांता अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ राकेश कपूर ने बुधवार को जारी एक मेडिकल बुलेटिन में कहा, ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को पेशाब में संक्रमण होने और सामान्य कमजोरी की वजह से क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में मेदांता अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति में सुधार देखा गया तथा तबीयत अभी स्थिर और संतोषजनक है।’

 ⁠

उन्होंने कहा कि आज उनकी स्थिति स्थिर और संतोषजनक है तथा उन्हें क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों और यूरोलॉजी टीम की निगरानी में रखा गया है।

भाषा जफर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में