महाकुंभ: श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन सेवा मुहैया कराने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने किए प्रबंध

महाकुंभ: श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन सेवा मुहैया कराने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने किए प्रबंध

  •  
  • Publish Date - January 8, 2025 / 12:15 AM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 12:15 AM IST

लखनऊ, सात जनवरी (भाषा) प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक परिवहन सेवाएं मुहैया कराने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने व्यापक प्रबंध किए हैं।

इस साल 13 जनवरी से शुरू हो रहे मुख्य स्नान से पूर्व परिवहन निगम द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक बसें श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए उपलब्ध होंगी।

मंगलवार की शाम यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि परिवहन निगम महाकुंभ क्षेत्र में सात हजार ग्रामीण बसों एवं 350 शटल बसों का संचालन करेगा। मुख्य स्नान की अवधि में प्रयागराज के निकटवर्ती जनपदों से आने वाली बसों को प्रयागराज के बाहरी मेला क्षेत्र में स्थित आठ अस्थायी बस अड्डों से संचालित किया जायेगा।

बयान में राज्य सरकार के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने दयाशंकर सिंह के हवाले से बताया गया कि श्रद्धालुओं को आवश्यक जानकारी एवं सहायता उपलब्ध कराने के लिए मुख्यालय पर कमान नियंत्रण केंद्र स्थापित किए गए ह

भाषा आनन्द सिम्मी

सिम्मी