महाकुंभ ने दुनिया को ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ का आत्मीय संदेश दिया: योगी आदित्‍यनाथ

महाकुंभ ने दुनिया को 'वसुधैव कुटुम्बकम्' का आत्मीय संदेश दिया: योगी आदित्‍यनाथ

  •  
  • Publish Date - March 18, 2025 / 09:01 PM IST,
    Updated On - March 18, 2025 / 09:01 PM IST

लखनऊ, 18 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित प्रयागराज महाकुंभ की भव्य सफलता पर उनका आभार जताया और कहा कि महाकुंभ ने दुनिया को ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ का आत्मीय संदेश दिया है।

योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,‘‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन में एकता के महायज्ञ ‘महाकुंभ-2025, प्रयागराज’ के स्वच्छ, सुरक्षित, व्यवस्थित और ऐतिहासिक आयोजन ने ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-सर्वसमावेशी भारत’ के साथ ही ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ का आत्मीय संदेश पूरी दुनिया को दिया है।’’

योगी ने कहा,‘‘ ‘आस्था’ आजीविका का माध्यम हो सकती है। ‘संस्कृति’ राष्ट्र की समृद्धि का कारक बन सकती है। महाकुंभ-2025, प्रयागराज ने यह उदाहरण भी प्रस्तुत किया है। महाकुंभ-2025, प्रयागराज के आयोजन से जुड़े सभी लोगों को मेरा अभिनंदन और आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार है।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही के दौरान मंगलवार को लोकसभा में कहा कि पूरे विश्व ने महाकुंभ के रूप में भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए तथा यह जनता -जनार्दन का और जनता के संकल्पों के लिए और जनता की श्रद्धा से प्रेरित महाकुंभ था।

मोदी ने कहा,‘‘ महाकुंभ में हमने राष्ट्रीय चेतना के जागरण के विराट दर्शन किए हैं। यह राष्ट्रीय चेतना नए संकल्पों के सिद्धि के लिए प्रेरित करती है।’’

मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए महाकुंभ आयोजन की सफलता का श्रेय उन्हें दिया।

भाषा आनन्‍द

राजकुमार

राजकुमार