Lucknow Kinnar Viral Video: ट्रेन के बाद अब बस में किन्नरों का तांडव.. यात्रियों से जबरन वसूली और महिलाओं से की अभद्रता, वीडियो वायरल

Lucknow Kinnar Viral Video: ट्रेन के बाद अब बस में किन्नरों का तांडव.. यात्रियों से जबरन वसूली और महिलाओं से की अभद्रता, वीडियो वायरल

  •  
  • Publish Date - March 27, 2025 / 05:01 PM IST,
    Updated On - March 27, 2025 / 05:01 PM IST
Lucknow Kinnar Viral Video| Image Credit: @ManojSh28986262

Lucknow Kinnar Viral Video| Image Credit: @ManojSh28986262

HIGHLIGHTS
  • लखनऊ की रोडवेज बस में किन्नरों का तांडव
  • बस में यात्रियों से जबरन वसूली करते नजर आए किन्नर
  • पैसे नहीं देने पर महिलाओं के साथ भी अभद्र भाषा में की बातचीत

Lucknow Kinnar Viral Video: लखनऊ। सोशल मीडिया पर इन दिनों देश के अलग-अलग राज्यों में किन्नरों का आतंक देखने को मिल रहा है। आलम ये है कि, इनका आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अभी 2 दिन पहले ही एक ट्रेन में किन्नरों ने युवक के पैसा ना देने पर लात-घुसों से पीट-पीट उसकी हत्या कर दी थी तो वहीं अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें किन्नर यात्रियों से जबरन वसूली करते नजर आ रहे हैं।

Read More: Constable Have Sex in Car: कार में युवती के साथ संबंध बनाते वायरल हुआ कॉन्स्टेबल का वीडियो, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश का है, जहां लखनऊ की रोडवेज बस में एक बार फिर किन्नरों का तांडव देखने को मिला। आलमबाग और अवध बस स्टैंड से इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें किन्नर यात्रियों से जबरन वसूली करते दिखाई दिए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि, किन्नर बस में सवार यात्रियों से जबरदस्ती पैसे मांग रहे। इतना ही नहीं पैसे न देने पर महिलाओं से भी अभद्र भाषा में बातचीत की। हैरानी की बात तो ये है कि, रोडवेज बस चालक और परिचालक भी ऐसे मामलों पर कोई एक्शन नहीं लेते। आलमबाग और अवध बस अड्डे पर किन्नरों की वसूली जारी है।

Read More: Salman Khan Wearing Special Edition Watch: ‘राम जन्मभूमि’ स्पेशल एडिशन घड़ी पहने नजर आए भाईजान, कीमत 34 लाख रुपए, फैंस को दिया ये मैसेज  

बता दें कि, ये पहला मामला नहीं है जब किन्नरों द्वारा यात्रियों को परेशान किया गया हो। इससे पहले भी वसूली का एक वीडियो बरेली से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स के पैसे नहीं देने के कारण उसके साथ मारपीट करते हुए नजर आएं थे। वहीं, कुछ दिन पहले ही ट्रेन के अंदर भी पैसे नहीं देने के बाद एक यात्री की किन्नरों ने जमकर मारपीट की थी, जिसमें मौके पर ही उस शख्स की मौत हो गई थी।