UP Agrivoltaic Project: अब किसानों को मिलेगी अतिरिक्त आय.. इस परियोजना को अपनाने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

UP Agrivoltaic Project: अब किसानों को मिलेगी अतिरिक्त आय.. इस परियोजना को अपनाने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

  •  
  • Publish Date - March 21, 2025 / 11:47 PM IST,
    Updated On - March 21, 2025 / 11:48 PM IST
UP Agrivoltaic Project| Photo Credit: IBC24 File Image

UP Agrivoltaic Project| Photo Credit: IBC24 File Image

HIGHLIGHTS
  • 'एग्रीवोल्टेइक' परियोजना को अपनाने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश
  • किसानों को अतिरिक्त आय मिलेगी, ऊर्जा उत्पादन बढ़ेगा और टिकाऊ विकास को बढ़ावा मिलेगा
  • यह नवाचार किसानों और अर्थव्यवस्था दोनों के लिए लाभकारी साबित होगा

UP Agrivoltaic Project: लखनऊ। उत्तर प्रदेश भारत का पहला राज्य बन गया है, जिसने ‘एग्रीवोल्टेइक’ परियोजना को अपनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने “उत्तर प्रदेश में एग्रीवोल्टेइक परियोजनाओं का प्रदर्शन” शीर्षक वाले राज्य सरकार के तकनीकी सहायता प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Read More: Nagpur Violence Big Update: नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड ने दायर की जमानत याचिका, लगाया राजनीतिक षड्यंत्र का आरोप, अब तक 105 लोग गिरफ्तार 

बता दें कि, इस परियोजना के तहत एक ही जमीन पर कृषि उत्पादन के साथ सौर ऊर्जा का भी उत्पादन होता है। उत्तर प्रदेश में उपलब्ध भूमि सीमित है, ऐसे में यह नवाचार किसानों और अर्थव्यवस्था दोनों के लिए लाभकारी साबित होगा। इससे किसानों को अतिरिक्त आय मिलेगी, ऊर्जा उत्पादन बढ़ेगा और टिकाऊ विकास को बढ़ावा मिलेगा।

Read More: Earthquake in Panama: भूकंप के जबरदस्त झटके के हिली यहां की धरती, डर के कारण घर से बाहर निकले लोग, इतनी रही तीव्रता 

उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जिसे एडीबी से इस प्रकार की आर्थिक सहायता मिली है। राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए एशियाई विकास बैंक से 4.15 करोड़ रुपये की तकनीकी सहायता मांगी थी। इस प्रस्ताव को 28 फरवरी 2025 को आर्थिक मामलों के विभाग की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में मंजूरी दी गई।

 

'एग्रीवोल्टेइक' परियोजना क्या है?

'एग्रीवोल्टेइक' परियोजना के तहत एक ही जमीन पर कृषि उत्पादन और सौर ऊर्जा का उत्पादन दोनों साथ-साथ किया जाता है।

उत्तर प्रदेश ने इस परियोजना को क्यों अपनाया?

उत्तर प्रदेश ने इस परियोजना को अपनाया क्योंकि राज्य में भूमि सीमित है और यह किसानों और अर्थव्यवस्था दोनों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है।

इस परियोजना से किसानों को क्या लाभ होगा?

इस परियोजना से किसानों को अतिरिक्त आय प्राप्त होगी, क्योंकि वे कृषि के साथ-साथ सौर ऊर्जा का उत्पादन भी कर सकेंगे।