Action Against Illegal E-Rickshaw: एक्शन मोड में परिवहन विभाग… एक ही दिन में 900 से ज्यादा ई-रिक्शा जब्त, 3 हजार से ज्यादा काटे गए चालान

Action Against Illegal E-Rickshaw: एक्शन मोड में परिवहन विभाग... एक ही दिन में 900 से ज्यादा ई-रिक्शा जब्त, 3 हजार से ज्यादा काटे गए चालान

Action Against Illegal E-Rickshaw: एक्शन मोड में परिवहन विभाग… एक ही दिन में 900 से ज्यादा ई-रिक्शा जब्त, 3 हजार से ज्यादा काटे गए चालान

Action Against Illegal E-Rickshaw| Image Credit: IBC24 File Image

Modified Date: April 1, 2025 / 10:03 pm IST
Published Date: April 1, 2025 10:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अनाधिकृत ई-रिक्शा के खिलाफ यूपी में चला विशेष अभियान
  • पहले दिन हजारों गाड़ियों का कटा चालान
  • राज्य में 915 ई-रिक्शा जब्त किए गये

Action Against Illegal E-Rickshaw: लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ मंगलवार से शुरू किये गये अभियान के पहले दिन राज्य में 915 ई-रिक्शा जब्त किए गये और 3035 चालान काटे गए। बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंगलवार से प्रदेश में अनधिकृत ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ अभियान चलाया गया, जो 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।

Read More: Panna Viral Video: ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ साहब…’ पत्नी ने बेरहमी से की पति की पिटाई, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात, देखें वीडियो 

पहले दिन 915 ई-रिक्शा जब्त

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस अभियान की सफलता के लिए परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने समस्त पुलिस आयुक्तों, जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा था। परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने बताया कि, मुख्यमंत्री के निर्देश पर अभियान मंगलवार से शुरू हुआ और पहले दिन 915 ई-रिक्शा जब्त किये गये और 3035 चालान काटे गये। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मुख्यालय से इसकी निगरानी की गई।

 ⁠

Read More: MBA Student Commits Suicide: बाथरूम जाने के बहाने कमरे से निकला बाहर.. फिर नौवीं मंजिल से लगा दी छलांग, एमबीए के छात्र ने इस वजह से दी जान 

30 अप्रैल तक जारी रहेगा अभियान 

Action Against Illegal E-Rickshaw: अधिकारी ने बताया कि 30 अप्रैल तक जारी इस अभियान की नियमित निगरानी होती रहेगी। अभियान के नोडल अधिकारी (अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन) संजय सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम पांच बजे तक गाजियाबाद संभाग में 381, आगरा संभाग में 363, लखनऊ में 200, झांसी में 199, सहारनपुर में 171, मिर्जापुर में 165, वाराणसी में 164 व प्रयागराज में 136 ई-रिक्शा पर कार्रवाई हुई।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में