लखनऊ। Mayor got angry on officer : यूपी की राजधानी लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल का सुबह सुबह ही पारा हाई दिखाई दिया। दरअसल, मेयर सुषमा खर्कवाल निरीक्षण करने राजधानी की गलियों और सड़कों पर निकल पड़ी जहां अव्यवस्थाएं देख उनका पारा हाई हो गया और अधिकारियों को बुलाकर फटकार लगा दी। निरीक्षण पर निकलीं महापौर से लोगों ने सफाई न होने की शिकायत की और महापौर ने खुद भी पाया कि नालियों की सफाई नहीं हो रही है।
read more : Crime News : बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप
Mayor got angry on officer : शहर की गलियों में गंदगी देख मेयर ने मौके पर जोनल अधिकारी को बुलाया और खरीकोटी सुना दी। मेयर ने फटकार लगाते हुए कहा कि इसी नाली में तुमकों डूबोउंगी मैं। काम नहीं करना है तो इस्तीफा देकर चले जाओ। जोनल अधिकारी का काम है, सफाई को देखना। महापौर ने गंदगी को लेकर पार्षद रंजीत सिंह से भी नाराजगी जताई।
महापौर जहां-जहां गईं वहां उन्हें हर तरफ गंदगी मिली और वह जनता के सामने ही अधिकारियों को फटकार लगाती चल रही थीं। महापौर ने अवैध तरह से ठेलियों से कूड़ा उठाकर इधर उधर डाल रहे कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने को कहा और ठेलियों को जब्त किया। महापौर ने पुलिस लाइंस के सामने विश्वविद्यालय मार्ग का निरीक्षण किया तो नालियां सिल्ट से भरी थीं और सड़क के दोनों पटरियों पर कूड़ा एकत्र था। पड़ावघर के पास पांच गुमटियां रखी मिली, जिसे भी हटाया गया।
वहीं महापौर ने महानगर रेलवे क्रासिंग के पास रायल पाल्म रिसोर्ट के बाहर खड़े वाहनों को हटाने के लिए संबंधित पुलिस चौकी इंचार्ज को मौके पर बुलाया और वहां खड़े वाहन यूपी 32 टीएन 2078 का चालान कर जब्त करने को कहा। महापौर को विवेकानंद पुरी बी-709 सेक्टर सी के निवासी ने बताया कि कूड़ा लेने वाली गाड़ी नहीं आ रही है और न ही सड़कों की सफाई करने कोई कर्मचारी आता है। अव्यवस्थाओं को देख मेयर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
उप्र के अमेठी में रेलवे स्टेशन के पास बिजली के…
3 hours agoChhath Puja Surya Arghya : देशभर में छठ पर्व की…
5 hours ago