लखनऊ: ट्रेन में सफर के दौरान हमें सुरक्षा निर्देशों का पालन करना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर हमें जनधन का नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां ट्रेन के इमरजेंसी विंडो से एक आठ साल की मासूम उसपर जा गिरी। (The eight-year-old girl remained safe even after falling from the emergency window of the train) इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस के एक जवान ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। हालाँकि इस पूरे घटनाक्रम का सबसे सुखद पहलू रहा मासूम को बचा लिया गया। उसे मामूली चोटे ही आई हैं। ऐसे जो कोई भी इस वाकये को सुन रहा है वह इसे चमत्कार बता रहा।
इस बारें में बताया गया कि, मध्य प्रदेश से एक परिवार अपनी 8 वर्षीय बच्ची के साथ ट्रेन से वृन्दावन जा रहा था। यात्रियों ने रात्रि में हवा के लिए के लिए इमरजेंसी खिड़की खोल रखी थी। उसी खिड़की से 8 वर्षीय बच्ची चलती ट्रेन से नीचे गिर गई। पिता की जब आँख खुली तब तक ट्रेन 10 से 12 किलो मीटर आगे निकल गई। ट्रेन रुकवाकर घटना की सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी गई। 16 कि०मी० का एरिया टारगेट कर, GRP, RPF एवं रेलवे की टीमों में बच्ची को खोजने के लिए बांटा गया। सर्च ऑपेरशन में सभी टीमों की मेहनत आखिर रंग लाई। बच्ची ट्रैक के किनारे घायल अवस्था में मिल गई।
इसी दौरान एक मालगाड़ी आती दिखी, रेलवे के अधिकारियों की मदद से बच्ची को तत्काल हॉस्पिटल ले जाने के लिए मालगाड़ी को रुकवाया गया। (The eight-year-old girl remained safe even after falling from the emergency window of the train) ललितपुर पहुँचकर बच्ची को उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराया। बच्ची फिलहाल ठीक है, उसके पैर में चोट आई है, जिसका उपचार चल रहा है। सभी टीमों को धन्यवाद,
मध्य प्रदेश से एक परिवार अपनी 8 वर्षीय बच्ची के साथ ट्रेन से वृन्दावन जा रहा था।
यात्रियों ने रात्रि में हवा के लिए के लिए इमरजेंसी खिड़की खोल रखी थी। उसी खिड़की से 8 वर्षीय बच्ची चलती ट्रेन से नीचे गिर गई। पिता की जब आँख खुली तब तक ट्रेन 10 से 12 किलो मीटर आगे निकल गई।
ट्रेन… pic.twitter.com/Y9TqRooawH— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) October 15, 2024