STF of Uttar Pradesh got big success | UP STF Latest Action | One arrested with a cache of weapons | UP STF Latest Action: इस शख्स से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा.. एमपी से निकला तो यूपी में योगी के STF ने धर दबोचा

UP STF Latest Action: इस शख्स से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा.. एमपी से निकला तो यूपी में योगी के STF ने धर दबोचा

एसटीएफ ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के सदस्य को लखनऊ से पकड़ा

Edited By :   |  

Reported By: Varnit Gupta

Modified Date: May 26, 2024 / 02:08 PM IST
,
Published Date: May 26, 2024 1:23 pm IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (STF of Uttar Pradesh got big success) ने अवैध हथियारों की अंतरराज्यीय तस्करी में शामिल गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

Congress Asif Memon Arrested: फरार कांग्रेस नेता आसिफ मेमन गिरफ्तार.. मोवा में किया था करोड़ो का जमीन फर्जीवाड़ा, कोर्ट ने जारी किया था वारंट

यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एक खुफिया सूचना के आधार पर एसटीएफ ने बलिया निवासी नितेश भारती को शनिवार को चिनहट पुलिस स्टेशन के मल्हौर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पांच पिस्तौल, .32 बोर की मैगजीन और एक दोपहिया वाहन बरामद किया गया है।

Vijay Sharma On Deepak Baij : ‘दीपक बैज को सहयोग करना चाहिए सियासत नहीं’, नक्सल उन्मूलन को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने पीसीसी चीफ पर साधा निशाना 

बयान के अनुसार, पूछताछ के दौरान भारती ने एसटीएफ को बताया कि वह असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह का सदस्य है (STF of Uttar Pradesh got big success) और वह मध्य प्रदेश व बिहार में 10-12 हजार रुपये में हथियार खरीदते थे और उत्तर प्रदेश में 25-30 हजार रुपये में बेचते थे। आरोपी को पहले भी इसी आरोप में बाराबंकी जिले से गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp