Kuwari Begum Deleted Video Original | Kuwari Begum Youtube Channel

Kuwari Begum Deleted Video Original: Kuwari Begum Youtube Channel उगलेगा शिखा के कारनामों का राज, Youtube से जानकारी मांगेगी पुलिस

Kuwari Begum Deleted Video Original: Kuwari Begum Youtube Channel उगलेगा शिखा के कारनामों का राज, Youtube से जानकारी मांगेगी पुलिस

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2024 / 11:45 AM IST
,
Published Date: June 16, 2024 11:45 am IST

गाजियाबाद: Kuwari Begum Deleted Video Original नवजात बच्चोंं के यौन शोषण करने का ज्ञान देने वाली कुंवारी बेगम उर्फ शिखा मैत्रेय के मामले में नया अपडेट आया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस कड़ी दर कड़ी मामले की जांच में जुटी हुई है। कल पुलिस ने कुंवारी बेगम के घर पर दबिश देकर कई वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कैमरे और कम्प्यूटर को जब्त किया था। वहीं अब खबर आ रही है कि पुलिस डेटा रिकवरी करने के साथ-साथ ही यूट्यूब से ‘कुंवारी बेगम’ चैनल की जानकारी मांगेगी। बता दें कि शिखा मैत्रेय उर्फ ‘कुंवारी बेगम’ को 13 जून को गिरफ्तार किया गया था।

Read More: Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार भोपाल रवाना हुए शिवराज सिंह चौहान, कहा- ‘किसान का बेटा हूं, किसानों की बेहतरी के लिए काम करूंगा’ 

Kuwari Begum Deleted Video Original मिली जानकारी के अनुसार शिखा को गिरफ्तार होने का अंदेशा पहले ही हो चुका था इसीलिए उसने अपने यूट्यूब अकाउंट कुंवारी बेगम के सारे वीडियो पहले ही डिलीट कर दिए थे। हालांकि शिखा को उसी दिन जमानत मिल गई थी। वहीं पुलिस ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य जुटाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार को अधिकारियों ने इस बाबत यूट्यूब को पत्र लिखने का निर्देश दिया था।

Read More: Israel-Hamas War : घातक हमले में आठ इजराइली सैनिकों की हुई मौत, प्रदर्शनकारी कर रहे संघर्ष विराम की मांग

बताया गया कि 23 वर्षीय शिखा एक एक्सपोर्ट कंपनी में कार्यरत थी और उसने ‘कुंवारी बेगम’ नाम से यूट्यूब चैनल बना रखा था। वह खुद को गेमर बताती थी और चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग में लोगों को यौन कृत्यों के लिए उकसाती थी। आरोप है कि एक स्ट्रीमिंग के दौरान उसने नवजात बच्चों के यौन उत्पीड़न का तरीका बताकर लोगों को उकसाया था। यह वीडियो तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Read More:  Balodabazar violence Aagjani: बलौदाबाजार आगजनी मामले पर नाराज CM विष्णु देव साय.. कहा, ‘हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा’..

राष्ट्रीय बाल अधिकारी संरक्षण आयोग और इसके अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने संज्ञान लेकर जांच कराई तो मामला गाजियाबाद का निकला, जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने थाना कौशांबी में रिपोर्ट दर्ज कर शिखा को गिरफ्तार कर लिया था। उसके चैनल पर यौन कृत्यों को बढ़ावा देने वाले तमाम वीडियो थे, जिन्हें अब पुलिस ढूंढने का प्रयास कर रही है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील का कहना है कि सीपीयू से डेटा रिकवर किया जाएगा। पुष्टि के लिए यूट्यूब से भी शिखा के उस चैनल की पूरी डिटेल मांगी जाएगी। मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने भी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं।

Read More: Nikah in Hospital: बेटियों को दुल्हन बने देखना चाहते थे अस्पताल में अंतिम सांस गिन रहे पिता, डॉक्टरों ने अस्पताल में ही करवा दिया निकाह

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers