Open gyms will be opened in every village of Uttar Pradesh

Open Gyms in Villages: अब हर गांव में खुलेगा ओपन जिम.. सरकार ने किया 100 करोड़ रुपये का प्रावधान, इन दो जगहों पर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भी..

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश का एकमात्र स्टेडियम होगा। कुछ दिनों पहले गोरखपुर में भी इंटरनेशनल स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री कर चुके हैं।

Edited By :  
Modified Date: August 5, 2024 / 03:50 PM IST
,
Published Date: August 5, 2024 3:50 pm IST

Open gyms will be opened in every village of Uttar Pradesh: लखनऊ: खेल और युवा कल्याण की दिशा में उत्तर प्रदेश सबसे आगे हो, यहां के मानव संसाधन और युवाओं का बेहतर तरीके से इस्तेमाल हो सके लिस हेतु सीएम योगी आदित्यनाथ सतत प्रयासरत हैं। इसके लिए सबसे प्रभावी फॉर्मूला है, ‘कैच देम यंग’। मसलन बचपन से होनहार प्रतिभाओं को पहचानकर उनको उसी तरह की बुनियादी सुविधाएं, प्रशिक्षण और एक्सपोजर दिलाना। इसमें गांव- गांव में खुलने वाले ओपन जिम (Open Gym) की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसीलिए अनुपूरक बजट में भी सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों में ओपन जिम खोलने के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

Read More: Shivraj Singh Chouhan in Rajya Sabha: ‘दम है तो सुन के जाओ, खून के हाथों से इनके हाथ सने, 24-24 किसानों को मारा…’ राज्यसभा में कांग्रेस पर जमकर बिफरे कृषि मंत्री 

ओपन जिम में ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं निखरेंगीं वहीं सरकार द्वारा संचालित खेलो इंडिया सेंटर और सभी सुविधाओं से आवासीय स्पोर्ट्स कॉलेज में इंटरनेशनल स्तर के कोच के प्रशिक्षण से इनको और निखारा जाएगा। सरकार एक जिला एक खेल (वन डिस्ट्रिक्स,वन स्पोर्ट्स) पर भी गंभीरता से काम कर रही है। उल्लेखनीय है कि हर जिले में कुछ खास खेल अपेक्षाकृत अधिक प्रचलित होते हैं। संबंधित जिले में उन खेलों को खास प्रोत्साहन देने और उसी अनुसार बेहतरीन बुनियादी सुविधाएं और प्रशिक्षण देने की भी योजना है। मेरठ में युद्ध स्तर पर बन रही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी योगी सरकार की खेल प्रतिभाओं को निखारने में मील का पत्थर बनेगी।

Read Also: Bangladesh Violence Latest News : इस्तीफे के बाद देश छोड़कर भागी शेख हसीना, अब सेना संभालेगी बांग्लादेश की कमान 

International Cricket Stadium in Kashi and Gorakhpur

काशी और गोरखपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

Open gyms will be opened in every village of Uttar Pradesh: बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश का एकमात्र स्टेडियम होगा। कुछ दिनों पहले गोरखपुर में भी इंटरनेशनल स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री कर चुके हैं। युवा खिलाड़ी नामचीन खिलाड़ियों से प्रेरणा ले सकें इसलिए उनका भी सम्मान किया जा रहा है। हाकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यान चंद के नाम से बन रही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के बाद मुख्यमंत्री ने अनुपूरक बजट में बाराबंकी स्थित पद्म श्री बाबू केडी सिंह के बाराबंकी स्थित पैतृक निवास को संग्रहालय घोषित करना भी एक ऐसा ही प्रयास है। इस बाबत सरकार ने अनुपूरक बजट में 19।34 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers