Lucknow School Bomb Threat: राजधानी के कई स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल के बाद मची खलबली, खाली कराए गए स्कूल

Lucknow School Bomb Threat: राजधानी के कई स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल के बाद मची खलबली, खाली कराए गए स्कूल

  •  
  • Publish Date - May 13, 2024 / 02:39 PM IST,
    Updated On - May 13, 2024 / 02:39 PM IST

Lucknow School Bomb Threat: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बता दें कि ये धमकी स्कूल के प्रिंसिपल को ई-मेल के जरिये मिली है। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही आनन-फानन में बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्कूल को खाली कराया गया।

Read more: Dulha Dulhan Cast Their Vote: निकाह के बाद सीधे वोट डालने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, मतदान को बताया सबसे जरूरी 

स्कूल प्रशाशन ने अभिवावकों से स्कूल में मौजूद बच्चों को वापस ले जाने के लिए मैसेज भी किया। बता दें कि गोमतीनगर के विराम खंड स्तिथि विग्ब्योर स्कूल, विभूतिखंड के सेंट मैरी स्कूल और PGI के LPS स्कूल को धमकी मिली है। वहीं, धमकी भरा स्कूल में मेल मिलने के बाद शहर में खलबली मच गई है।

Read more: Shiv Dahariya Statement: ‘मुगालते में हैं अरुण साव, सत्ता के दम में चुनाव लड़ अनर्गल बात कर रहे..’ डिप्टी सीएम के बयान पर पूर्व मंत्री ने किया पलटवार 

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच लगातार देश के बड़े शहरों में स्थित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है। लखनऊ के अलावा आज ही जयपुर के 44 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इतना ही नहीं एक दिन पहले रविवार यानी 12 मई को भी जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित देश के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो