लखनऊ: अक्सर विवादों में रहने वाली समिट बिल्डिंग एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल इस बार शराब पीकर किसी ने तो बवाल किया है और न ही नशे में धुत होकर कोई लोटते नजर आया, लेकिन आखिर बवाल क्यों? तो ऐसा कि समिट बिल्डिंग के बार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवती मुजरा करते हुए नजर आ रही है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने बार को सील कर दिया है और लाइसेंस भी रद्द कर दिया है। बता दें कि वैसे भी लखनऊ को तहजीब और नवाबों का शहर कहा जाता है, इस वीडियो को देखने के बाद यहां के लोगों का नवाबी शौक को समझ में आता है। लेकिन तहजीब शायद अब खत्म हो गई।
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवती डांस करते हुए लोगों से पैसे ले रही है। वहीं, वीडियो में आप ‘गली में आज चांद निकला…’ गाने को सुन कसते हैं। वहीं एक अन्य वीडियो में दूसरी युवती डांस करती हुई नजर आ रही है, जबकि सामने मुजरा देखने बैठे लोगों के सामने शराब की गिलास ओर बोतल रखी हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा हुआ है।
बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब समिट बिल्डिंग से इस प्रकार के वीडियो सामने आए हों। पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में समिट बिल्डिंग स्थित अनप्लग्ड बार में नशे में युवतियों ने एक युवक की जमकर पिटाई की थी। पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर चौकी इंचार्ज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। साथ ही युवतियों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया था।
नफ़ासत के शहर #लखनऊ की जो समिट बिल्डिंग मारपीट-गालीगलौज के लिए सुर्खियों में रही वहां मदिरा के सुरूर संग मुजरे की खनक ने सबको चौंका दिया, यहां का वीडियो वॉयरल होने के बाद अफसरों के बीच चर्चा है कि किसी नौकरशाह के करीबी का है ये जागृत मदिरालय!!
pic.twitter.com/dE5U9vujla — Gyanendra Shukla (@gyanu999) February 9, 2024