लखनऊ: चुनाव के बाद देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में जइसन प्रशासनिक बदलाव के कयास लगाए जा रहे थे, वह सच साबित हुआ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के नए मुख्य सचिव पर फैसला ले लिया हैं। 1988 बैच के आईएएस मनोज कुमार सिंह प्रदेश के नए चीफ सेक्रेटरी होंगे। वह जुलाई, 2025 में सेवानिवृत्त होंगे। वह इस समय कृषि उत्पादन और औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना आयुक्त हैं। वे आईएएस दुर्गाशंकर मिश्रा की जगह लेंगे।
दुर्गाशंकर मिश्र 31 दिसंबर 2021 को सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन केंद्र सरकार ने उनका कार्यकाल एक साल बढ़ा दिया। योगी सरकार ने उन्हें प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया। तब ऐसा माना जा रहा था कि दुर्गाशंकर की नियुक्ति यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की गई है, लेकिन केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर, 2022 को उन्हें फिर एक साल का एक्सटेंशन दे दिया।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 31 दिसंबर, 2023 को मिश्र को लगातार तीसरी बार 6 महीने के लिए सेवा विस्तार दिया गया। लेकिन उन्हें चौथी बार यह विस्तार नहीं मिल सका। गौरतलब हैं कि दुर्गाशंकर मिश्रा पीएम मोदी के पसंदीदा अफसरों में से एक थे लेकिन इस बार योगी ने अपने खास को बड़े जिम्मेदारी दी हैं। यूपी केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना, हर घर नल योजना सहित 50 से ज्यादा योजनाओं में देश में पहले स्थान पर है। दुर्गाशंकर मिश्र का पूरा फोकस केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और कार्यक्रमों को जमीन पर सफल बनाने पर रहता है।
हमारी विरासत राम मंदिर है तो सपा की विरासत खान…
49 mins agoAkhilesh Yadav Claim On CM Yogi : तो छीन जाएगी…
55 mins agoमोदी जी के नेतृत्व और योगी जी की तपस्या से…
1 hour ago