Contract Employees Regularization Latest News | Source : IBC24 File Photo
लखनऊ: Contractual Employees News Today लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे संविदा कर्मचारियों को प्रदेश की सरकार ने नए साल की सौगात दे दी है। सरकार ने नए साल पर संविदा कर्मचारियों को ऐसी सौगात मिल गई है कि अब वो खुशी से झूमने लगे हैं। इस संबंध में रोडवेज के जीएम कार्मिक अशोक कुमार की ओर से भी क्षेत्रीय प्रबंधकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
Contractual Employees News Today मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार अब ड्राइवरों का 17 पैसा और कंडक्टरों का 13 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से अधिक सैलरी का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा प्रोत्साहन भत्ता दिये जाने की स्कीम में भी बदलाव किया गया है। वेतन बढ़ाये जाने के निर्णय से रोडवेज के 35 हजार से ज्यादा संविदा ड्राइवर और कंडक्टर को लाभ मिलेगा। ड्राइवर को नौ फीसदी और कंडक्टर को सात फीसदी पारिश्रमिक बढ़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के रोडवेज संविदा कर्मचारियों को फिलहाल 1.89 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से वेतन का भुगतान किया जाता था। लेकिन अब मानदेय में बढ़ोतरी किए जाने के बाद उन्हें विदा चालक को 02.06 रुपए प्रति किलोमीटर और परिचालक को 02.02 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से वेतनमान का भुगतान किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश रोडवेज के बस चालक रोजाना करीब 600 किलोमीटर तक वाहन चलाते हैं, लेकिन दूरी के हिसाब से उन्हें वेतन नहीं मिल रहा था। ऐसे में रोडवेज ड्राइवर और कंडक्टर की कमी से जूझ रहा है। वहीं, अब वेतन बढ़ने से उम्मीद है कि ड्राइवर-कंडक्टरों अब भर्ती के लिए आगे आएगे।
हालांकि कुछ क्षेत्रों के चालकों और परिचालकों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। क्योंकि विशेष क्षेत्र होने की वजह से उनका वेतन पहले से ज्यादा है। इसमें नोएडा के नगरीय सेवाओं के चालकों व परिचालकों को यह लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा गोरखपुर क्षेत्र के सोनौली, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर डिपो, प्रदेश की उपनगरीय सेवाओं के चालकों और परिचालकों के ऊपर यह आदेश लागू नहीं होगा। इनका वेतन पहले से ही 02.18 रुपये प्रति किमी मिल रहा है।