Govt eemployees salary and pension payment before dhanteras order issued: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपने शासकीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों को दीवाली के पहले बड़ी सौगात दी है। जानकारी के मुताबिक अक्टूबर माह का वेतन दिवाली से पहले ही मिल जाएगा। इस बारे में एसीएस दीपक कुमार ने विधिवत आदेश जारी कर दिया है।
Govt eemployees salary and pension payment before dhanteras order issued: सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किये गए आदेश में बताया गया है कि, 31 अक्टूबर को दीपावली, 2 नवम्बर को गोवर्धन पूजा और 3 नवम्बर को भाई दूज तथा चित्र गुप्त जयंती के त्योहार का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण राज्यपाल ने समस्त राज्य कर्मचारियों और सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों तथा कार्य प्रभारित कर्मचारियों को वेतन एवं उत्तर प्रदेश के कोषागारों से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को अक्टूबर 2024 का वेतन एवं पेंशन/पारिवारिक पेंशन का भुगतान 30 अक्टूबर को किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
Govt eemployees salary and pension payment before dhanteras order issued: ज्ञात हो कि जल्द ही उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशन धारकों के लिए डीए में बढ़ोत्तरी का ऐलान भी किया जाना है। केंद्र ने महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत के इजाफे की घोषणा पहले ही कर दी है। इसके साथ ही 1 जुलाई से देय महंगाई भत्ते की दर अब 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गई है। राज्य की योगी सरकार जल्द इस संबंध में आदेश जारी कर सकती है।
उप्र : टोपी पहनकर स्कूल आने पर बच्चे को पीटा,…
3 hours agoउप्र: कार की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत
5 hours agoसक्रिय राजनीति से सन्यास लेने से पहले तक अटल की…
14 hours agoक्रिसमस के जश्न को खास बनाने के लिए चर्च में…
14 hours ago