Salary Credited to Govt Employees: सरकार ने जारी किया 25 अक्टूबर तक सैलरी देने का आदेश.. दीवाली के चलते लिया गया बड़ा फैसला, सरकारी कर्मियों में उत्साह

Government employees will get salary before Diwali नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक डा. पिंकी जोवल द्वारा सभी जिलों के सीएमएचओ को इस संबंध में गुरुवार को निर्देश जारी कर दिए।

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 10:54 PM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 10:54 PM IST

Government employees will get salary before Diwali : लखनऊ। केंद्र की सरकार ने कल यानी बुधवार को 3 फ़ीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों का डीए 53 फ़ीसदी जा पहुंचा है। इसी तरह छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को दीवाली की सौगात देते उन्हें भी महंगाई भत्ते की सौगात दी गई हैं। खुद सीएम विष्णुदेव साय ने इसकी घोषणा करते हुए ख़ुशी जताई है।

Ajay Singh Yadav resigns: चुनावी हार के बाद इस दिग्गज कांग्रेस नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा.. सोशल मीडिया पर किया ऐलान.. लगाए गंभीर आरोप

Government employees will get salary before Diwali : वही इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए दीवाली के पहले कर्मचारियों को वेतन के भुगतान के निर्देश दिए है। दरअसल 31 अक्तूबर को दीपावली के चलते राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेश के समस्त जिलों में कार्यरत आशा एवं आशा संगिनियों को प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान प्रत्येक दशा में 25 अक्टूबर तक निर्गत करने के निर्देश जारी किये गये हैं।

Public Holidays Cancelled Notification: देश की नई सरकार ने आठ सरकारी अवकाश किये रद्द.. कैबिनेट में लिया गया फैसला, नोटिफिकेशन भी जारी

Government employees will get salary before Diwali : नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक डा. पिंकी जोवल द्वारा सभी जिलों के सीएमएचओ को इस संबंध में गुरुवार को निर्देश जारी कर दिए। प्रदेश की सभी आशा एवं आशा संगिनियों से उनके द्वारा किए गए कार्यों के हिसाब से अपने वाउचर को शीघ्र ब्लाक स्तर पर जमा कराते हुए डिजिटल (बीसीपीएम-एएमआईएस पोर्टल) माध्यम से सितंबर तक शेष भुगतान एवं अक्तूबर का भुगतान 25 अक्तूबर तक प्रत्येक दशा में कराते हुए फैम्स पोर्टल पर अंकन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp