Dhiraj Chaddha & Nasim Solanki Viral Audio: लखनऊ। भाजपा नेता धीरज चड्ढा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक कथित ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे सपा विधायक नसीम सोलंकी से तीखी बहस करते सुनाई दे रहे हैं। इस बातचीत ने राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है।
वायरल ऑडियो में दोनों नेताओं के बीच जोरदार तकरार हुई। धीरज चड्ढा ने नसीम सोलंकी पर निशाना साधते हुए कहा, “तुम घर में बैठकर क्या कर रही हो? अलाव तक नहीं जलवा रही। मैं तुम्हें सबक सिखाऊंगा।” भाजपा नेता के इस बयान ने विवाद को और बढ़ा दिया। दूसरी ओर, सपा विधायक नसीम सोलंकी ने भी तीखा जवाब देते हुए भाजपा नेता को खरी-खोटी सुनाई। दोनों के बीच की यह गरमागरम बहस सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।
Dhiraj Chaddha & Nasim Solanki Viral Audio: हालांकि, इस ऑडियो की प्रामाणिकता पर सवाल उठ रहे हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वायरल ऑडियो असली है या किसी ने इसे गढ़ा है। समाचार चैनल IBC24 ने भी इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है। इस विवादित बातचीत ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और नेताओं के तीखे शब्दों पर बहस कर रहे हैं।
क्या स्तर हो गया है राजनीति का
हे राम!!!इस सरकार में महिलाओं से बदतमीजी करने पर कोई एक्शन नहीं होता चाहें वो पक्ष का हो या विपक्ष का
आडियो कानपुर का है pic.twitter.com/BNxzy8NkmY— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) January 9, 2025