लखनऊ: Bhai ki Dulhan Bani Bahan भारत में भाई और बहन के रिश्ते को बेहद पवित्र माना जाता है। दोनों के बीच के रिश्ते में मर्यादा रहती है। हमारा समाज भाई और बहन के बीच शादी को कभी भी मान्यता नहीं देता है, लेकिन सोशल मीडिया और पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव से भारत में भी रिश्ते की अहमियत खत्म होती है। रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने का ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है, जहां भाई-बहन ने आपस में शादी कर ली। हैरानी की बात तो ये है कि भाई-बहन की शादी में सरकारी अधिकरियों ने आशीर्वाद दिया है।
Bhai ki Dulhan Bani Bahan मिली जानकारी के अनुसार मामला सिकंदराराऊ नगर का है, जहां सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। इस आयोजन के लिए प्रशासन ने अधिकारियों को टारगेट दिया था, लेकिन अधिकारियों ने टारगेट पूरा करने के लिए ऐसा कांड कर दिया कि अब पूरे देश में इसकी चर्चा होने लगी है। अधिकारियों ने अपना टारगेट पूरा करने के लिए सगे भाई-बहन की शादी करवा दी है।
सामूहिक विवाह के दौरान 217 जोड़ों की शादी कराई गई, लेकिन इनमें से सिकंदराराऊ के रहने वाले जय और सुशीला की शादी को लेकर सवाल उठने लगा है। बताया गया कि जय और सुशीला भाई-बहन हैं और सामूहिक विवाह के दौरान अधिकारियों ने उनकी शादी करवा दी है। जबकि सुशीला पहले ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।
सिकंदराराऊ नगरपालिका के ईओ ने बताया कि इस मामले में कमेटी बनाकर प्रकरण की जांच कराई गई थी, जिसमें शिकायत सही पाई गई। उन्होंने कहा कि आरोपियों को शादी के बाद जो सामान मिला था, उसे वापस लिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में नगर पालिका के जिस कर्मचारी ने शादी के लिए उन्हें पात्र पाया था, उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की गई है।