Akash Anand Returns: बदला मायावती का मन.. भतीजे आकाश को फिर सौंपी BSP के राष्ट्रीय संयोजक की कमान, दिया उप-चुनाव का जिम्मा..

बता दें, लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को साइड लाइन कर दिया था। उस दौरान आकाश आनंद पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर थे।

  •  
  • Publish Date - June 23, 2024 / 02:54 PM IST,
    Updated On - June 23, 2024 / 02:58 PM IST

लखनऊ: पिछले महीने लोकसभा चुनाव के दौरान बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोओर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी के पद से हटा दिया था। आकाश आनंद चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों के लिए काफी चर्चा में थे। (Akash Anand again became BSP’s National Coordinator) लेकिन मायावती ने आकाश आनंद की एक बार फिर से वापसी की है। लोकसभा चुनाव के बाद अब मायावती ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर से पार्टी का स्टार प्रचारक बना दिया है। शुक्रवार को बीएसपी की ओर से जारी पंजाब और उत्तराखंड के विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी लिस्ट में आकाश आनंद का नाम मायावती के बाद दूसरे नंबर पर है, जिससे साफ पता चलता है कि बीएसपी में आकाश आनंद एक बार फिर से दूसरे नंबर के नेता हो गए हैं।

Landslide: बादल फटने से भारी तबाही! कई हिस्सों में भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात, देखें वीडियो…

BSP Mayawati Latest News

दरअसल, उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पहले नंबर पर मायावती का नाम है। दूसरे नंबर पर उनके भतीजे आकाश आनंद का है। तीसरे नंबर पर उत्तराखंड के लिए राज जी गौतम है जबकि पंजाब के लिए रणधीर सिंह बेनीवाल हैं। उत्तराखंड की दो तो पंजाब की एक विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान होने हैं।

Hyderabad News : बिरयानी खाते समय युवक के गले में फंसा चिकन का टुकड़ा, जमीन पर गिरते ही हुई मौत

बता दें, लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को साइड लाइन कर दिया था। उस दौरान आकाश आनंद पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर थे। (Akash Anand again became BSP’s National Coordinator) चुनाव से महज कुछ महीने पहले खुद मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। चुनाव प्रचार के शुरुआती दौर में आकाश आनंद ने बीएसपी के लिए खूब पसीना भी बहाया था और अपने कई बयानों को लेकर चर्चा भी रहे थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp