Lucknow University Exam Canceled: लखनऊ। छात्रों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। लखनऊ विश्वविद्यालय ने एग्जाम कैंसिल कर नया शेड्यूल जारी किया है। दरअसल 22 जनवरी को अयोध्या में बड़े ही धूमधाम से राम लला का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसके मद्देनजर सीएम योगी में 22 जनवरी को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी कर दिए है। इसी कड़ी में लखनऊ विश्वविद्यालय ने भी बड़ा फैसला लेते हुए 22 जनवरी को होनी वाली सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। साथ ही नया शेड्यूल वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
Lucknow University Exam Canceled: लखनऊ विश्वविद्यालय में 22 जनवरी को फैकल्टी ऑफ साइंस के साथ ही फैकल्टी ऑफ आर्ट्स की तमाम परीक्षाएं होनी थीं। जिसमें सेमेस्टर फर्स्ट से लेकर सेमेस्टर 5 तक के तमाम एग्जाम होने थे। ऐसे में सभी एग्जाम को कैंसिल करते हुए उनका नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है । छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www. lkouniv.ac.in पर जाकर परीक्षा का नया शेड्यूल देख सकते हैं। इसके लिए छात्र-छात्राओं को अपनी फैकल्टी के अनुसार शेड्यूल चेक करना होगा।
Lucknow University Exam Canceled: एमएससी फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी (1 और 3 सेमेस्टर) , बीपीए (तीसरा वर्ष) बैक पेपर, डांस, तबला और इसके अलावा एमए फिलासफी (सेमेस्टर 1 और 2) एमए फ्रेंच (सेमेस्टर 1 और 3 )के साथ ही पीजी डिप्लोमा सोशल ड्यूटीज एंड ह्यूमन राइट्स( सेमेस्टर 1), एमए , एमएससी (सेमेस्टर एक और तीन) एमबीए के साथ ही इंस्टीट्यूट आफ टूरिज्म स्टडीज और फैकल्टी का यूनानी तक की परीक्षाएं रद्द हुई हैं।
ये भी पढ़ें- Government Job 2024: बिना एग्जाम दिए मिल रही सरकारी नौकरी, 1 लाख के उपर मिलेगी सैलरी, तेजी से हो रहे आवेदन