Lucknow News: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी ATS ने बड़ी आतंकवादी साजिश को नाकाम किया है। पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए भारतीय सेना की जासूसी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को यूपी एटीएस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। इस शख्स की पहचान शैलेश कुमार उर्फ शैलैन्द्र सिंह चौहान पुत्र राजेन्द्र सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि शैलेश फेसबुक के माध्यम से हरलीन कौर नाम की आईडी के संपर्क में आया था और धीरे धीरे उससे बात होने लगी थी। फिर हरलीन ने प्रीति नाम की महिला से शैलेश का परिचय कराया। बाद में प्रीति ने शैलेश को बताया कि वह आईएसआई के लिए काम करती है और अगर वो मेरी मदद करेगा तो इसके बदले शैलेश को मोटी रकम भी दी जाएगी। शैलेश का कहना था कि उसने परिवार की गरीबी और लाचारी को देखते हुए उनसे हां कर दी और पैसों के लालच में शैलेश ने प्रीति नाम की हैंडलर को सेना से जुड़े महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की लोकेशन और सेना की गाड़ियों के मूवमेंट के फोटो भेजे।
इसके बाद प्रीति को शैलेश ने सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भेजी जिसके बदले इसे हर बार पैसे प्राप्त हुए हरलीन कौर और प्रीति आईएसआई के हैंडलर हैं जो सीमा पार से फर्जी नाम का प्रयोग कर सेना से जुड़ी जानकरी प्राप्त करके आईएसआई को उपलब्ध कराती हैं। पुलिस और जानकारी शैलेश से निकाल रही है। जांच जारी है।