Lucknow Murder Case:

Lucknow Murder Case: केंद्रीय मंत्री के घर में बेटे के दोस्त की गोली मारकर हत्या या फिर आत्महत्या…? जानिए इनसाइड स्टोरी

Lucknow Murder Case: केंद्रीय मंत्री के घर में बेटे के दोस्त की गोली मारकर हत्या या फिर आत्महत्या...? जानिए इनसाइड स्टोरी

Edited By :  
Modified Date: September 1, 2023 / 02:21 PM IST
,
Published Date: September 1, 2023 2:03 pm IST

Lucknow Murder Case: यूपी की राजधानी लखनऊ में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के आवास पर एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। युवक का खून से लथपथ शव कमरे में बेड के पास मिला है। उसके सिर पर गोली मारी गई है। वारदात को मंत्री के बेटे विकास उर्फ आशू की लाइसेंसी पिस्टल से अंजाम दिया गया। शव के पास से ही पुलिस ने पिस्टल बरामद की है। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए। घटना स्थल की बारीकी से जांच की गई और सबूत इकट्ठे किये गए। फिलहाल, अभी जांच चल रही है।

Read More: Raipur Gang Rape News: गैंगरेप मामले में बड़ा अपडेट, BJP नेता के बेटे समेत इन आरोपियों ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम

हत्या के बाद उठ रहे सवाल

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम विनय श्रीवास्तव है और गोली लगने से उसकी मौत हुई है। मृतक विनय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकाश किशोर का दोस्त बताया जा रहा है। मौके से पुलिस ने एक लाइसेंसी पिस्टल बरामद की है, जो कि विकास की है। मृतक के पास ये पिस्टल कैसे पहुंची, किन परिस्थितियों में गोली चली और गोली किसने चलाई, क्या कोई बाहरी वहां आया था और ये हत्या है या फिर आत्महत्या…? ऐसे कई सवाल हैं जो इस घटना के बाद उठ रहे हैं।

Read More: Online KYC Update: बिना बैंक जाए घर बैठे अपडेट हो जाएगी KYC, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स 

परिजनों का आरोप –  साजिश के तहत हुई हत्या

मृतक के परिजनों का दावा है कि विनय की साजिश के तहत गोली मारकर हत्या की गई है। फिलहाल, पुलिस मौके पर मौजूद है और जांच में जुटी हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया गया है। मृतक विनय के परिजनों ने आरोप लगाया है कि घर का सीसीटीवी बंद था। विनय के कपड़े भी फटे हुए थे। उसकी घड़ी ऊपर गमले में मिली। सिर से सटाकर उसे गोली मारी गई। इतना ही नहीं परिजनों ने ये भी आरोप लगाया की जांच के लिए स्निफर डॉग्स को ऊपर नहीं जाने दिया गया।

Read More: Company Paying Rs.15 lakh To Interns: अगर आपके पास भी है ये योग्यता तो फटाफट ज्वाइन कर लें ये कंपनी, इंटर्न में ही हर महीने मिलेंगे 15 लाख रुपये 

 घटना के वक्त मौजूद नहीं था केंद्रीय मंत्री का बेटा

केंद्रीय मंत्री और मोहनलाल गंज सीट से भाजपा सांसद कौशल किशोर का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि घटना के वक्त उनका बेटा घर पर नहीं मौजूद था। उन्होंने कहा- ‘मुझे घटना की सूचना मिली है। पुलिस कमिश्नर से बात करके घटना की जानकारी ली है। अभी मामले की जांच चल रही है। हम पीड़ित परिवार के साथ हैं। मौके पर विकास किशोर नहीं था। हालांकि उसकी पिस्टल बरामद होने पर पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। वहीं, घटना स्थल से पिस्टल मिलने के सवाल पर मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि बेटा (विकाश किशोर) फ्लाइट से दिल्ली निकल गया था इसलिए पिस्टल घर पर ही रख गया था।

Read More: Indian Railway Vacancy 2023: इंडियन रेलवे में निकली सीधी भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, यहां जानें पूरी डिटेल्स

भाजपा सांसद ने कहा कि फ्लाइट में पिस्टल का औचित्य नहीं बनता है। वैसे भी पिस्टल की वैधता यूपी तक है तो दिल्ली ले जाने का सवाल नहीं उठता। अब ये उसके दोस्तों तक कैसे पहुंची इसकी जांच पुलिस कर रही है। कौशल किशोर ने यह भी बताया कि घर पर उसके दोस्त आते-जाते रहते हैं और कल भी आए थे। घटना के बाद भी वो वहीं रुके हुए थे इसलिए पुलिस उनको वहीं से पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers